CET में बड़ी समस्या: Caste Certificate का खेल — पास होकर भी हुए फेल

Haryana में CET परिणाम में कई अभ्यर्थी पास होने के बावजूद फेल माने गए क्योंकि जब उन्होंने फॉर्म भर था तब जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) सही अपलोड नहीं कर पाए थे साइट समस्या के कारण या खुद की गलती के कारण गलत अपलोड कर दिया था । जिसका परिणाम अब आया है कट ऑफ ओर सही जाति के अनुसार कुछ उम्मीदवार पास है लेकिन cet form में कास्ट गलत भरे जाने के कारण वह फेल हो गए हैं।

  • कई उम्मीदवार SC/OBC/EWS कैटेगरी में थे
  • लेकिन सर्टिफिकेट अपलोड न होने की वजह से उन्हें General Category में माना गया
  • जनरल में कट-ऑफ ऊँची होने की वजह से वे फेल घोषित कर दिए गए
  • इसके साथ ही आपको बता दें कि HSSC ने पहले ही स्पष्ट किया था
  • आवेदन की अंतिम तिथि तक अपलोड किया हुआ जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा
  • पुरानी या नई जाति बदलने जैसा कोई मामला स्वीकार नहीं होगा
  • इस वजह से हजारों युवा योग्य होने के बावजूद भी चयन सूची से बाहर ही रह गए।